परिवहन मंत्री ने नैहरनपुखर में की वॉल्वो बसों की चैकिंग, चार बसों को किया ब्लैकलिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 11:35 AM (IST)

देहरा (राजीव) : सोमवार देर रात को परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के नैहरनपुखर में प्राइवेट वॉल्वो बसों की चैकिंग की। जिन बसों के कागजात पूरे नहीं थे उनका चालान किया गया है। बताया जा रहा है कि अधिकतर बसें बिना जरूरी कागजातों के ही चलाई जा रही थी। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सोमवार देर रात नैहरनपुखर में इन बसों की चेकिंग की। इस दौरान आरटीओ कांगड़ा सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल उनके साथ मौजूद रहे। परिवहन मंत्री ने बताया कि आज गाड़ियों की चैकिंग कर उनके कागजातों की जांच की गई है जिसमे पाया गया है अधिकतर बसें बिना टैक्स दिए व बिना कागजात और अन्य शर्तो को पूरा किए बिना ही हिमाचल में दौड़ रही हैं।

मंत्री ने बताया कि उनके पास ऐसी बसों की शिकायतें आ रही थी जिसके चलते इन बसों का निरीक्षण किया गया है। चैकिंग के दौरान चार बसों को ब्लैकलिस्ट किया गया है और लगभग दस से बढ़ बसों के चालान किए गए।  उन्होंने कहा कि जिन बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट तक नहीं है उन बसों में यात्रियों का क्या भविष्य होगा। मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा और उनकी बसों को जब्त किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि बसों में यात्री होने के कारण आज इनको जब्त नहीं किया गया है परन्तु इनको ब्लैकलिस्ट किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि ब्लैकलिस्ट बसे हिमाचल में प्रवेश नही करेंगी यदि यह बसे हिमाचल में आती हैं तो इन्हें जब्त किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News