रिश्वत के मामलों पर परिवहन विभाग सख्त, जारी किया ये फरमान

Saturday, Mar 23, 2019 - 04:06 PM (IST)

नाहन(सतीश): भ्रष्टाचार के मामलों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह से सख्त हो गया है। ऐसे मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के मकसद से प्रदेश परिवहन विभाग ने विभाग को पूरी तरह से कैशलेस बना दिया है। दरअसल प्रदेश में हालही में दो स्थानों पर परिवहन विभाग में कार्यरत आरटीओ एवं एआरटीओ रिश्वत के मामले गिरफ्तार किए गए थे। ऐसे में यह मामले भविष्य में ना हो इसके लिए प्रदेश परिवहन विभाग की और से एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में परिवहन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों में कैश ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। इस नए नियम के तहत अब सभी प्रकार की पेमेंट के लिए कैश लेन देन की जगह कैशलेस लेन देन से ही भुगतान किया जाएगा। आरटीओ सिरमौर सुनील शर्मा ने बताया की 2 अप्रैल के बाद आनलाइन पेमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी जायेगी जिसके बाद किसी तरह की पेमेंट घर बैठे भी की जा सकेगी।

kirti