हमीरपुर में परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों को दिया ये संदेश

Friday, Jan 17, 2020 - 05:56 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय हमीरपुर के तत्वावधान में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल चौक से आरटीओ कार्यालय तक रैली भी निकाली और सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर नारे भी लगाए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक सप्ताह तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान कर्मचारियों ने सड़क पर गाड़ी चलाते समय किन -किन नियमों का पालन करना चाहिए, उनके बारे में लोगों को जानकारी दी और लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा स्पीड और बिना लाइसैंस या कम आयु वर्ग के लोग गाड़ी न चलाएं।

बता दें पिछले कई सालों के रिकॉर्ड में पाया गाया है कि ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाना या ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने से हुई हैं, जिससे लोग एक्सीडैंट का शिकार हुए हैं। निगम के कर्मचारियों ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि घर के छोटे बच्चों को गाड़ी चलाने को न दें और न ही बिना लाइसैंस के गाडी चलाने को कहें ताकि सड़क र्दुघटनाओं को रोका जा सके। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से आगे भी ये कार्यक्रम ऐसे ही चलता रहेगा ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके।

Vijay