Himachal: 11 से 15 जुलाई तक कालका व तारादेवी के बीच ही चलेंगी ट्रेनें, नहीं आएगी शिमला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 12:26 PM (IST)

शिमला, (अभिषेक): विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल मार्ग पर समरहिल व जतोग के बीच हल पुल नंबर 800 के आवश्यक कार्य करने के दृष्टिगत 5 दिनों तक ट्रेनें शिमला रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच पाएंगे। आगामी 11 से 15 जुलाई तक समरहिल व जतोग के बीच बने इस पुल शेष कार्य अमल में लाया जाएगा। ऐसे में इस रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को तारा देवी तक शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है। यानी कि कालका से आने वाली ट्रेन तारादेवी रेलवे स्टेशन तक ही चलेंगी।
इसके बाद तारा देवी से ट्रेनें वापस कालका रवाना होंगी। इस दौरान शिमला तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा और कालका व तारादेवी के बीच ही ट्रेनें चलेंगी। शेष मुरम्मत कार्य को पूरा कर 15 जुलाई के बाद शिमला से कालका तक रेलवे मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा। इस बीच ट्रेन नंबर 52453/54 के अलावा अप मिक्स और डाऊन मिक्स स्पैशल ट्रेन उक्त अवधि के दौरान कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 52445/46 पहले से ही रद्द है।
यह रहेगा शैड्यूल
ट्रेन नंबर 52457 कालका से सुबह 3.30 बजे रवाना होगी और सुबह 8.04 बजे तारादेवी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 52458 तारा देवी से सुबह 11.33 बजे रवाना होगी और शाम 4.15 बजे कालका पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 52451 कालका से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और सुबह 10.10 बजे तारादेवी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 52452 तारा देवी शाम को 5.57 बजे तारादेवी से रवाना होगी और रात 10.15 बजे कालका पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 52459 कालका से सुबह 7.00 बजे रवाना होगी और सुबह 11.20 बजे तारा देवी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 52460 दोपहर को 4.34 बजे तारा देवी से रवाना होगी और 8.50 बजे कालका पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 52455 सुबह 11.55 बजे कालका से रवाना होगी और शाम 4.25 बजे तारा देवी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 54456 तारा देवी से 7.12 बजे रवाना होगी और रात 11.30 बजे कालका पहुंचेगी।