दिल्ली में छाया IGMC का प्रशिक्षु डाक्टर, Gold व Bronze मैडल पर जमाया कब्जा

Tuesday, Oct 02, 2018 - 08:46 PM (IST)

शिमला: इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज शिमला के प्रशिक्षु डाक्टर राजकुमार ने एम्स दिल्ली के वार्षिक उत्सव प्लस 2018 में अपने कालेज सहित हिमाचल का नाम रोशन किया है। डाक्टर ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल सहित ब्राऊंज मैडल झटके हैं। आई.जी.एम.सी. के प्रशिक्षु डाक्टर ने पहली बार इतने सारे मैडल लाए हैं जोकि कालेज के लिए एक बहुत बड़ी बात है। प्रशिक्षु डाक्टर ने जहां मरीजों की सेवा के लिए कमर कसी है, वहीं स्पोर्ट्स में भी नाम कमा रहे हैं। प्रशिक्षु डाक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी पुरस्कार जीते हैं।

प्रतियोगिता में 700 मैडीकल कालेजों ने लिया भाग
राजकुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मैडल, क्रिकेट में ब्राऊंज मैडल व गतका में आई पेड जीता है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 700 मैडीकल कालेजों ने भाग लिया। आई.जी.एम.सी. के प्रिंसीपल डा. रवि शर्मा ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ प्रशिक्षु डाक्टर खेल प्रतियोगिता में नाम रोशन कर रहे हैं। प्रशिक्षु डाक्टर की क्रिकेट टीम में विनय मिन्हास, राजकुमार, किशोरी, गुलशेर, मधुर मेहता, आशीष कुमार, शुभम, राहुल, सन्नी, अभिषेक व दिवान नेगी आदि मौजूद थे।

Vijay