Railway का हिमाचल को बड़ा तोहफा, अब दौलतपुर चौक से जयपुर तक चलेगी Train

Friday, Feb 28, 2020 - 10:37 PM (IST)

ऊना (अमित): होली के अवसर पर रेलवे से हिमाचल को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिससे प्रदेशवासियों को सीधा हिमाचल से पिंक सिटी जयपुर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होगा। रेल मंत्रालय ने जिला ऊना के दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से पिंक सिटी जयपुर के मध्य सीधी डेली अप-डाऊन रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़-जयपुर-चंडीगढ़ के मध्य चलने वाली एक्सप्रैस रेल सेवा का दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक का विस्तार करने का निर्णय लेते हुए प्रदेश वासियों को तोहफा दिया है। उत्तर रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में चंडीगढ़-जयपुर-चंडीगढ़ के मध्य चलने वाली एक्सप्रैस रेल सेवा अब दौलतपुर चौक से शुरू होगी।

इसके तहत टे्रन संख्या 19717 8 मार्च, 2020 को जयपुर से शाम साढ़े 7 बजे चलेगी तथा 9 मार्च को सुबह सवा 12 बजे दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 9 मार्च को ही ट्रेन संख्या 19718 दौलतपुर चौक से दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर चलेगी, जो अगले दिन सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। जयपुर-चंडीगढ ट्रेन के दौलतपुर चौक तक विस्तार होने पर अब यह ट्रेन चंडीगढ़ से आगे 8 स्टेशनों पर रुकते हुए दौलतपुर चौक पहुंचेगी। इसमें साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली, मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, ऊना हिमाचल, अंब अंदौरा व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

बतादें कि इससे पहले पिछले वर्ष करीब आधा दर्जन रेल सेवाओं का ऊना व इससे आगे अंब-अंदौरा तथा दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशनों के लिए विस्तारीकरण हुआ था। पिछले वर्ष ही ऊना से सहारनपुर के लिए रेल सेवा का नंगल से आगे ऊना के लिए विस्तारीकरण किया गया था जबकि ऊना से चलने वाली हिमाचल एक्सप्रैस रेल सेवा को दौलतपुर चौक स्टेशन से शुरू किया गया था। वहीं ऊना से नांदेड़ साहिब के लिए चलने वाली रेल सेवा का अंब-अंदौरा तक विस्तार किया गया था।

इसके अलावा अंब-अंदौरा से अंबाला कैंट के मध्य डीएमयू रेल सेवा व नंगल तक लोकल ट्रेन सुविधा को भी विस्तार देकर दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से शुरु किया गया था। रेलवे की इस घोषणा का क्षेत्रवासियों ने व्यापक स्वागत किया है। उत्तर क्षेत्र रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुमित शर्मा ने चंडीगढ़-जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रैस रेल सेवा को दौलतपुर चौक तक बढ़ाने के निर्णय का स्वागत करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

 

Vijay