Una: मैहतपुर बाजार में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और दीवार के बीच दब गया बनगढ़ का प्रधान

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:24 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। वीरवार की शाम जनपद के मैहतपुर बाजार में एक अत्यंत दुखद सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में बनगढ़ पंचायत के प्रधान, राकेश कुमार, का निधन हो गया। यह घटना रात लगभग 9 बजे घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। मिली जानकारी के अनुसार, बनगढ़ के प्रधान राकेश कुमार उस समय मैहतपुर बाजार में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जब उन्हें किसी का फोन आया, तो वे सड़क के किनारे खड़े होकर बातचीत करने लगे। दुर्भाग्यवश, उसी क्षण ऊना की दिशा से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया।

अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी एक पिकअप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी उछलकर पास ही स्थित एक दुकान की दीवार से टकरा गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में प्रधान राकेश कुमार दीवार और पिकअप गाड़ी के बीच बुरी तरह से दब गए।

हादसे के तुरंत बाद, घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और प्रधान को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी मशक्कत के बाद उन्हें गाड़ी और दीवार के बीच से बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल प्रधान को तत्काल उपचार के लिए ऊना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद, अस्पताल में उपचार के दौरान राकेश कुमार ने दम तोड़ दिया।

मृतक प्रधान राकेश कुमार की पहचान तरसेम लाल के पुत्र और बनगढ़ डाकघर जखेड़ा के निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मैहतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।

वहीं, पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके और उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस दुखद घटना से बनगढ़ और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News