सड़के के काम में लगे मजदूरों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत

Tuesday, Dec 25, 2018 - 07:39 PM (IST)

बी.बी.एन.: थाना नालागढ़ के तहत गांव रामपुर पसवाला में मलबे के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। उक्त मजदूर ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे सड़क के काम में लगे थे कि मलबा गिरने से तीनों उसके नीचे दब गए। पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी दभोटा में सूचना प्राप्त हुई कि गांव रामपुर पसवाला में एक व्यक्ति मजदूरी का काम कर रहा था, जो काम करते करते मलबे की नीचे आ गया, जिसकी अस्पताल नालागढ़ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम अस्पताल नालागढ़ पहुंची।

घायल मजदूरों को अस्पताल से मिली छुट्टी

पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि रमेश कुमार यादव पुत्र चित नारायण यादव निवासी पिपारा उतरवरी टोला डाकघर गोल्मा धवोली तहसील पतारघाट जिला सरसा बिहार मजदूरी का काम करता था तथा गांव रामपुर पसवाला में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे सड़क के डंगे के कार्य के दौरान 2 अन्य मजदूरों के साथ मलबे के नीचे दब गया था। घायल सोनम व अजय निवासी बिहार को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Vijay