कांगड़ा में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी कार, चालक की मौत

Saturday, Dec 14, 2019 - 03:59 PM (IST)

ज्वाली (दौलत चौहान) : ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत शुक्रवार देर रात जवाली राजा का तालाब राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक सेंट्रो कार अनियंत्रित हो जाने से कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंदर कुमार निवासी भलून(जवाली) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रविंदर कुमार किसी निजी कार्य हेतू अपने घर भलून से जसूर की तरफ जा रहा था कि शुक्रवार रात लगभग 11 वजे राजा का तालाब स्थित शिवमंदिर के समीप चालक रविंदर कुमार द्वारा कार पर से नियंत्रण खो जाने से उसकी कार दूसरी दिशा में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में लगी नंदी बैल की प्रतिमा के साथ टकराने के बाद वहां स्थित पानी के प्लास्टिक टैंक को तोड़ती हुए सड़क के नीचे लुढ़क कर पलट गई।

 इसी बीच आसपास के लोगों ने जैस कार के पलटने की आवाज सुनी तो बाहर आकर उन्होंने देखा कि एक कार सड़क से नीचे पलट कर गिरी हुई थी तथा कार चालक उसके अंदर बुरी तरह फंसा हुआ था।लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उल्टी पड़ी कार को सीधा कर कार चालक रविंदर कुमार को बाहर निकाल कर उसे तत्काल राजा का तालाब में स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया । लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी तथा रविंदर कुमार की सांसें अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही रैहन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक रविंदर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Edited By

Simpy Khanna