घर से कुछ ही दूरी पर हुआ दर्दनाक हादसा, बाप-बेटे को ऐसे मिली खौफनाक मौत

Thursday, Aug 24, 2017 - 05:38 PM (IST)

घुमारवीं: भराड़ी थाना के तहत आने वाले भ्योल गांव के नजदीक नैनो कार के खाई में गिरने से बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात के करीब साढ़े 12 बजे भ्योल गांव के लेहरू राम (80) नैनो कार में सवार अपने दोनों बेटों बलदेव राज व जगदेव राज के साथ बाडां दा घाट की ओर जा रहे थे। घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हिम्बर मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 फुट गहरी खाई में लुढ़क गई, जिससे लेहरू राम व उनके बेटे बलदेव राज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जगदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया लेकिन अंधेरा व तेज बारिश होने के कारण बचाव कार्यों में मुश्किलें पेश आईं। लोगों ने घायल जगदेव का हमीरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। 

सेना से सेवानिवृत्त थे लेहरू राम
भपराल पंचायत प्रधान मदन लाल ने बताया कि मृतक लेहरू राम सेना से सेवानिवृत्त थे और उपप्रधान भी रह चुके थे। हादसे में मारा गया उनका बेटा बलदेव राज भराड़ी में दुकान करता था जबकि घायल हुआ उनका दूसरा बेटा आई.टी.बी.पी. में है, जिसका इलाज हमीरपुर अस्पताल में चल रहा है। डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल रात को ही मौके पर पहुंच गया था। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। भराड़ी थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।