सड़क पर हंसी का पात्र बनी पुलिस, किया ये कारनामा

Saturday, May 05, 2018 - 03:10 PM (IST)

ऊना(अमित):ऊना शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एसपी दिवाकर शर्मा ने शुक्रवार को एक मुहीम चलाई थी जो अब दम तोड़ती हुई नजर अा रही है। एसपी ने पुलिस कर्मियों को हाइवे के किनारों पर खड़े होने वाले वाहनों को रिकवरी वैन से उठाकर पुलिस लाइन ले जाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस शनिवार को रिकवरी वैन लेकर सड़कों पर उतर आई। लेकिन चालक को रिकवरी वैन का पूरा ज्ञान न होने के कारण पुलिस कर्मी ऊना की सड़कों पर हंसी का पात्र बन गई। रिकवरी वैन की अधूरी जानकारी के कारण पुलिस कर्मी रिकवरी वैन के लीवरों को इधर उधर घूमता रहा लेकिन वैन का सिस्टम हिला तक नहीं। 


रिकवरी वैन न चलने के कारण शर्मिंदा हुई पुलिस
बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों की फजीहत तो तब हुई जब येलो लाइन के बाहर खड़ी गाड़ी का मालिक आ गया और पुलिस की कार्रवाई को करीब 20 मिनट तक खड़ा होकर देखता रहा। पुलिस कर्मियों से जब लिफ्ट नहीं चली, तो चालक अपनी गाड़ी लेकर चला गया। रिकवरी वैन न चलने के कारण शर्मिंदा हुई पुलिस गाड़ी का चालान करना तो दूर, चेतावनी तक भी न दे पाई। जिसे देख राहगीर व दुकानदार भी पुलिस का मजाक उड़ाते नजर आए। पुलिस के इस कारनामे से सड़कों पर यातायात पुलिस की जमकर फजीहत हुई। जब इस बारे रिकवरी वैन के चालक से पुछा गया तो पहले उसने कहा कि उसे चलानी आती है। लेकिन बाद में उसने मान लिया कि इस गाड़ी को चलाने का उसे ज्ञान ही नहीं है।

kirti