बिना हैल्मेट व ट्रिपलिंग करके श्रद्धालु यातायात नियमों को दिखा रहे हैं ठेंगा

Tuesday, Aug 06, 2019 - 11:38 AM (IST)

धर्मशाला (नरेश): कांगड़ा के शक्तिपीठों में माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु  ट्रैफिक नियमों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। आलम यह है कि बाइकों के आगे लाल झंडे लगाकर बिना हैल्मेट व ट्रिपलिंग करते बाहरी राज्य के युवाओं के आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है। इसके चलते पर्यटक धड़ल्ले से सड़क सुरक्षा नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं और सड़कों से गुजरने वाले बुजुर्ग व छोटे बच्चों सहित दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरे की घंटी बने हुए हैं। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि यूं तो पुलिस और अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा ट्रैफि क नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन धरातल पर रिजल्ट शून्य नजर आ रहे हैं।

आलम यह है कि पर्यटन नगरी धर्मशाला व मैक्लोडगंज में आने वाले बाहरी राज्यों के युवा मुख्य मार्गों सहित खड़ा डंडा रोड पर तेज गति से दोपहिया वाहन चलाते दिखते हैं। बहरहाल टै्रफिक पुलिस कर्मी भी इन दोपहिया वाहन चालकों पर नकेल कसने में नाकाम दिख रहे हैं। उधर, ए.एस.पी. कांगड़ा दिनेश कुमार का कहना है कि सड़क यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को भी धर्मशाला में बिना हैल्मेट व ट्रिपलिंग करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।

Edited By

Simpy Khanna