Hamirpur: नशे में ड्राइविंग और रफ्तार की मस्ती अब पड़ेगी भारी, ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 02:38 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): सावधान अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं और नशे में झूमते हुए वाहनों को ड्राइव कर अपने गंतव्य तक पहुंचने की चाहत रखते हैं तो आपकी यह चाहत और आदत आपको बेहद परेशानी में डाल सकती है। इसके अलावा जो लोग तेज रफ्तार से सड़क पर वाहन को दौड़ाना अपनी शेखी समझते हैं, उनकी रफ्तार पर भी सख्ती से विराम लग जाएगा। ऐसे लोगों के लिए ये गलत आदतें और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना पुलिस कार्रवाई और कोर्ट के चक्कर काटने पर मजबूर कर सकती हैं, क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाना और वाहनों की ओवरस्पीड पर लगाम कसने के लिए जिला ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है। 
PunjabKesari

पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित किए गए इस विशेष अभियान के तहत हमीरपुर शहर समेत अन्य क्षेत्रों में पुलिसकर्मी ऐसे वाहन चालकों पर विशेष नजर रखकर कडी कार्रवाई अमल में ला रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सदर थाना पुलिस भी ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड वाहन चलाने समेत अन्य ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के लिए मुस्तैद हो गई है। सदर पुलिस कर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अपनी रात्रि गश्त बढ़ा दी है।

शहर में बिना नंबर प्लेट घूम रही गाड़ी कंपाऊंड 
ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार देर शाम को शहर में बिना नंबर प्लेट घूम रही एक कार को कंपाउंड किया है। बताया जा रहा है की यह कार बहुत अरसे से बिना नंबर प्लेट के शहर में घूम रही थी। पुलिस को चकमा देने के लिए इस पर टैंपरेरी नंबर प्लेट लगाई गई थी। सबसे अहम बात यह है कि इस कार के रियर (पिछले) बम्पर पर और बोनट पर एचपी गर्वनमैंट अंडरटेकिंग लिखा गया था। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कुछ अंदेशा होने पर इसे रोका तो चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके उपरांत उन्होंने इस कार को कंपाऊंड कर लिया।

ओवरस्पीड के 56 और ड्रंक एंड ड्राइव के 19 चालान
इसके बारे में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव और ओवरस्पीड वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। बीते दिनों पुलिस ने ओवरस्पीड के 56 चालान और ड्रंक एंड ड्राइव के 19 चालान किए हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News