श्रद्धालुओं की कार में फ्लैग रॉड लगाने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

Friday, Jan 29, 2021 - 11:29 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ट्रैफिक पुलिस ज्वालामुखी ने दिल्ली की श्रद्धालुओं की एक कार से अनधिकृत तरीके से फ्लैग रॉड पर फ्लैग लगाने का चालान काटा। चालान काटते समय कार सवार लोगों ने खूब शोर शराबा कर ट्रैफिक पुलिस पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया लेकिन पुलिस ने चालान काट कर कार से फ्लैग उतार कर अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को एक कार नंबर (डीएल 06 सी डी 2405) दिल्ली की गाड़ी जो कि ज्वालामुखी में मन्दिर दर्शनों को आई हुई थी और वापिस जा रही थी तो उसको ट्रैफिक पुलिस ज्वालामुखी एएसआई रंजीत परमार व अन्य कर्मियों ने जांच के लिए रोका। कार पर अनधिकृत तरीके से फ्लैग रॉड पर फ्लैग लगाया हुआ था। उसको उतारने को जब पुलिस कर्मियों द्वारा कहा गया तो कार में सवार सब लोग नीचे उतरे और पुलिस कर्मियों पर दबाब बनाने लगे, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली और ट्रैफिक पुलिस ने अनधिकृत तरीके से फ्लैग लगाने का चालान काट कर उनके हाथ में थमाया। पुलिस ने फ्लैग को उतार कर थाना में जमा करवा दिया है। ट्रैफिक इंजार्च रंजीत परमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने अनधिकृत तरीके से फ्लैग लगा वाहन का चालान काटा है।
 

prashant sharma