मोदी की रैली के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार

Wednesday, Dec 26, 2018 - 03:42 PM (IST)

धर्मशाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कांगड़ा पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफि क प्लान तैयार किया है। मंगलवार को पुलिस मैदान धर्मशाला में 1400 पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग करते हुए एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने रैली के दिन यातायात के सुचारू संचालन, वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की प्रभावी योजना बनाई है। धर्मशाला के समीप छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए कुल 32 स्थलों का चयन किया गया है। इनमें बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए 13 और छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए 19 स्थल चयनित किए हैं।

यहां होगी बड़े वाहनों की पार्किंग

रैली के लिए आने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए धर्मशाला के आसपास 13 स्थल चयनित किए गए हैं। बड़े वाहनों की पार्किंग पटोला मैदान खनियारा, दाड़ी मेला मैदान, मोहली मैदान, ट्रक यूनियन मैदान फ तेहपुर, शीला चौक से चैतड़ू सड़क की एक तरफ, बस स्टैंड धर्मशाला से मैक्लोडगंज बाईपास, सुधेड़ मेला मैदान, शहीद स्मारक से कुनाल पत्थरी सड़क ङ्क्षलक तक, एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप और घरोह मैदान में होगी। इन जगहों पर कुल 1300 बड़े वाहन पार्क करने की सुविधा रहेगी।

kirti