भारी बारिश से सड़क पर आ गया मलबा, ट्रक फंसने से वाहनों की लगी लम्बी कतारें

Wednesday, Jun 24, 2020 - 06:37 PM (IST)

चुवाड़ी (ब्यूरो): भारी बारिश के कारण मंगलवार रात लाहड़ू-चुवाड़ी मार्ग पर कालीघार में मलबा सड़क पर आ गया। इसके कारण एक ट्रक फंस गया। ट्रक सड़क पर फंसने के कारण मार्ग बंद हो गया और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रक चालक ने घार में से ट्रक को निकालने की कोशिश की लेकिन ट्रक घार के बीच फंस गया और भारी बारिश के कारण ऊपर से काफी मलबा आ रहा था, जिसे देखते हुए ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर चला गया। इससे सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं।

बुधवार सुबह करीब 5 बजे लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन ट्रक चालक के न होने के कारण रास्ता करीब 8 बजे बहाल हो पाया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग के जेई कमल अहीर ने बताया कि रास्तों पर आवाजाही के लिए विभाग मुस्तैद है व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि चुवाड़ी मुख्यालय आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न आए।

Vijay