ट्रैफिक जाम बना परेशानी का सबब, लोगों ने की बड़े वाहनों की आवाजाही पर पाबंधी लगाने की मांग

Thursday, Jun 28, 2018 - 11:33 AM (IST)

देहरा: देहरा गोपीपुर के मिनी सचिवालय, सिविल अस्पताल, शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम व अन्य कई सरकारी कार्यालयों की ओर जाने वाली मुख्य सड़क बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही के कारण दिन-प्रतिदिन प्रभावित होती रहती है और इसके कारण यहां ट्रैफिक जाम लगना आम हो गया है। हर दिन लगने वाला जाम शहर की मुख्य समस्या बन गया है। चरमराती ट्रैफिक व्यवस्था के कारण अपने व्यक्तित्व कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में पैदल आने-जाने वालों के लिए वाहनों की आवाजाही इस मुख्य सड़क पर विकराल समस्या बन गई है। 


मुख्य बाजार में पैदल चलना वर्तमान परिस्थिति में किसी चुनौती से कम नहीं है। उपमंडलस्तरीय सिविल अस्पताल का इस मुख्य सडक़ के साथ जुड़े होने के कारण कई बार स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एंबुलैंस जैसी जीवन रक्षक सेवाएं भी बाजार में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण प्रभावित होती हैं। बाजार की इस मुख्य सडक़ पर ट्रैफिक जाम लगने में बड़े वाहनों की आवाजाही ही मुख्य कारण है। अक्सर बाजार में मालवाहक वाहन खड़े रहते हैं, जो ट्रैफिक जाम की समस्या को और अधिक बढ़ा देते हैं। अव्यवस्थित ट्रैफिक को निंयत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी अपनी सेवाएं देते कम ही नजर आते हैं। 


उल्लेखनीय है कि शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक समस्या उपमंडलीय प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों के सामने प्रतिदिन आती है, लेकिन फिर भी अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। लोगों का मानना की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण मुख्य बाजार में किसी अनहोनी घटना उपरांत ही प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों का पर्दा हटेगा। शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने मांग की है कि दिन के समय मुख्य बाजार में बड़े वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी की जाए, ताकि लोग भयमुक्त होकर मुख्य सड़क पर चल सकें। शहर की इस मुख्य सडक़ को दिनभर नो पार्किंग भी घोषित किया जाए। लोगों की मांग है कि सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से इधर-उधर वाहन खड़ा करने वाले वर्ग चालकों पर भी नुकेल खींची जाए।
 

Ekta