चम्बा: पठानकोट-भरमौर NH पर फंसा ट्राला, 15 घंटे बाधित रहा यातायात

Tuesday, Feb 27, 2024 - 07:07 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): पठानकोट-भरमौर एनएच पर रूगंडी नाले के पास बीच रास्ते में ट्राला फंस गया। इस कारण मार्ग 15 घंटे बंद रहा। मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। इससे वाहन चालकों व यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ीं। बता दें कि सोमवार रात लगभग साढ़े 9 बजे मार्ग बंद हो गया था। रात को वाहनों की आवाजाही कम होती है लेकिन सुबह जब ट्रैफिक शुरू हुई तो दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रास्ता बंद होने के कारण कई बसें समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाईं। वहीं मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही परियोजना की तरफ से  हाईड्रा व क्रेन भेज कर रास्ते में फंसे ट्राले को साइड में करके वाहनों की आवाजाही शुरू की गई, जिसके बाद वाहन चालकों व यात्रियों ने राहत की सांस ली। 

उल्लेखनीय है कि इस एनएच पर 4 जगह पुलों के निर्माण का कार्य चला हुआ है। कई जगह पर सड़क को काटा गया है, जिस कारण सड़क तंग हो गई है। इस मार्ग पर विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं का सामान लेकर बड़ी मशीनरी अक्सर आती-जाती रहती है, जो सड़क कच्ची व तंग होने के कारण सड़क के बीचोंबीच फंस जाती है। इसके चलते भरमौर विधानसभा क्षेत्र के जनजातीय व गैर-जनजातीय क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। उधर, एनएच के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि सड़क को चौड़ा करने का काम चला हुआ है तथा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही पुल बनने के बाद इस प्रकार की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay