आबकारी विभाग ने पकड़ा 10 लाख का सोना, व्यापारी से वसूला हजाराें रुपए का जुर्माना

Friday, Feb 07, 2020 - 09:26 PM (IST)

बड़सर (अशोक): हमीरपुर में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बड़सर के मैहरे बाजार में एक अमृतसर के व्यापारी से बिना बिल के 10 लाख रुपए का सोना जब्त करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने मैहरे बाजार के नजदीक रूटीन चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान अमृतसर के एक व्यापारी से बिना बिल के सोना जब्त किया गया।

व्यापारी सोने का बिल दिखाने में असफल रहा, जिसके चलते विभाग ने उससे 60 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। वहीं दूसरे मामले में विभाग द्वारा बिना बिल के रैडीमेड कपड़े भी जब्त किए गए हैं, जिस पर कपड़ा व्यापारी से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। यह जानकरी सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी चेत राम ने दी है।

Vijay