सरकार ने रणनीति नहीं बनाई तो 19 मई से दुकानें खोलेंगे व्यापारी, पुलिस ने केस दर्ज किए तो करेंगे धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 08:17 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने की। बैठक में व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक के उपरांत ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान सुमेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है। यदि सरकार ने व्यापारियों के हित में कोई रणनीति नहीं बनाई तो 19 मई से प्रदेश के सभी व्यापारी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक दुकानें खोलेंगे। यदि पुलिस ने व्यापारियों पर केस दर्ज किए तो प्रदेश के व्यापारी परिवारों सहित सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि कोरोना कफ्र्यू नहीं बल्कि व्यापारियों के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। प्रदेश सरकार को पंजाब की तर्ज पर सभी दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के समय सड़कों पर भीड़ होती है। सभी उद्योग खुले हुए हैं। भारी संख्या में इन उद्योगों में कामगार अपने कार्य के लिए पहुंचते हैं। भवनों के निर्माण भी चल रहे हैं। ऐसे में मात्र कुछ दुकानों को बंद करना कतई तर्कसंगत नहीं है। इससे व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ रहा है। सुमेश शर्मा ने बताया कि बैठक में व्यापारियों ने एकमत से सभी दुकानें खोलने की मांग की है। इस पर सरकार को अवश्य गौर करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News