लापता हुए दिल्ली के ट्रैकर का मामला, चौपर-40 युवाओं की टीम को भी नहीं मिली सफलता

Monday, Apr 16, 2018 - 01:03 PM (IST)

मनाली: 10 अप्रैल को जगतसुख के हामटा की पहाड़ियों से लापता हुए दिल्ली के युवा ट्रैकर अखिल चड्ढा के परिजनों के सब्र का बांध टूटने लगा है। बेटे का कोई अता-पता न लग पाने से परिजनों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। माता-पिता सहित परिजन पिछले 3 दिनों से मनाली में ही ठहरे हुए हैं और उम्मीद के साथ हामटा की पहाड़ियों को निहार रहे हैं। छठे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। रविवार को भी मनाली प्रशासन ने हवाई सेवा का सहारा लिया।
रैस्क्यू दल युवक को तलाशने में असफल
सुबह 7 बजे से चौपर द्वारा रैस्क्यू किया गया लेकिन युवक का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। रैस्क्यू दल भी युवक को तलाशने में सफल नहीं हो पाया है। जगतसुख के ग्रामीण एवं पर्वतारोही सोमदेव कोतवाल ने बताया कि उनके गांव से भी 40 युवाओं की रैस्क्यू टीम हामटा के जंगल में गई है। उन्होंने बताया कि भनारा-जगतसुख और हामटा की पहाड़ियों में रैस्क्यू किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि 40 युवाओं का दल आज हामटा की पहाड़ियों में रात को रुकेगा और कल सुबह फिर से तलाश आरंभ की जाएगी।
 

kirti