कुल्लू में Tracking के दौरान पहाड़ियों में फंसा ट्रैकर, पुलिस ने ऐसे किया Rescue

Thursday, Sep 05, 2019 - 06:16 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी में माहुटी नाग की पहाड़ियों के बीच एक ट्रैकर रास्ता भटक जाने से फंस गया। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैकर बिजली महादेव से माहुटी नाग की तरफ घूमने निकला था। इस दौरान वह रास्ता भटक गया, जिसके चलते उसकी जान पर बन आई। ट्रैकर युवक ने 100 नंबर पर कॉल कर अपने लिए मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम स्थानीय लोगों के साथ रात को माहुटी नाग की ओर रवाना हुई और ट्रैकर को रैस्क्यू कर लिया।

ट्रैकर के साथ हो सकता था बड़ा हादसा

युवक माहुटी नाग से पीछे की तरफ पहाड़ी में फंसा हुआ था। अगर युवक को समय पर रैस्क्यू न किया जाता तो उसके साथ बड़ा हादसा भी हो सकता था। युवक को रैस्क्यू कर करीब डेढ़ घंटे के सफर के बाद लारीकोट गांव तक लाया गया। यहां से उसे वाहन द्वारा कुल्लू पहुंचाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने माहुटी नाग की पहाडिय़ों में फंसे एक ट्रैकर को रैस्क्यू कर लिया है।

Vijay