कयोर में पर्यटकों को जाम से मिलेगी निजात, प्रशासन ने उठाया ये कदम

Wednesday, Oct 30, 2019 - 11:19 AM (IST)

पपरोला (स.ह.): पैराग्लाइडिंग की लैंडिंग साइट कयोर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलवाने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। आजकल हजारों की संख्या में पर्यटक बिलिंग घाटी से टैंडम उड़ान भरने का लुत्फ उठा रहे हैं व सैंकड़ों विदेशी पायलट शौकिया उड़ानें भर कर लैंडिंग साइट कयोर में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में कयोर में पर्यटकों के बढ़ते आगमन से कयोर में सैंकड़ों वाहनों के आने से जाम लगना शुरू हो गया है।

कयोर में लैंडिंग साइट को जाने वाली सड़क के दोनों तरफ पर्यटक मनमर्जी से अपने वाहन खड़े करते हैं मगर उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है, जिस कारण आम जन भी परेशान हो रहे हैं। उधर पर्यटक भी घंटों जाम में फंसकर प्रशासन को कोस रहे हैं। इस पर प्रशासन ने कयोर में सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए हैं। इस पर एस.डी.एम. बैजनाथ ने बताया कि लोकल पायलटों की सहायता से कयोर में सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाए हैं। अगर अब भी किसी ने सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करने का प्रयास किया तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

Edited By

Simpy Khanna