बर्फबारी में फंसे पर्यटक, प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 10:55 AM (IST)

लाहौल स्पीति (संजीव जैन) : प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी अब आफत का सबब बनती जा रही है। लाहौल स्पीति में बर्फबारी के कारण कई पर्यटक फंस गए थे। बर्फबारी के कारण वाहन भी नहीं निकल पा रहे थे। कई पर्यटक होटलों में कैद होकर रह गए थे। प्रशासन को बर्फबारी के कारण जब पर्यटकों के फंसे होने की जानकारी मिली तो प्रशासन की टीम तुरंत हरकत में आई और लाहौल स्पीति में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। लाहौल घाटी के केलांग, गांधला आदि स्थानों पर तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। यहां होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे आदि स्थानों पर 100 से अधिक लोग फंस गए थे। प्रशासन ने वाहनों के माध्यम से सभी वहां से सुरक्षित निकालकर मनाली पहुंचाया है। 
PunjabKesari
सुबह 4 बजे के बाद साउथ होटल में भारी बर्फबारी आरंभ होने के बावजूद राहत व बचाव कार्य करते हुए वाहनों को बीआरओ की जेसीबी की सहायता से व जवानों के व पूरी टीम में शामिल अन्य सहयोगियों के संयुक्त प्रयासों से वाहनों को मनाली की तरफ भेजा गया। साउथ पोर्टल से नीचे की ढलान में 6-7 वाहन आपस में टकरा कर सड़क में फंसे हुए थे जिनके आगे भारी बर्फ को जेसीबी से हटाया गया व बेलचा आदि से बर्फ बचाव दल द्वारा स्वयं हटाकर वाहनों को धक्का देकर उनको आगे गंतव्य की ओर भेजा गया। उसके बाद साउथ पोर्टल पर बचे हुए लगभग 35-40 पर्यटकों व स्थानीय फंसे हुए लोगों को मनाली से मंगवाए गए वाहनों में मनाली भेजा गया। इस पूरे राहत व बचाव कार्य का संयुक्त नेतृत्व एसडीएम लाहौल प्रिया नागटा व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हेमंत कुमार ठाकुर ने किया व अपने-अपने विभागों के सहयोगियों व लाहौल व मनाली के वाहन चालकों के संयुक्त प्रयास से विपरीत परिस्थितियों में इस कार्य को पूर्ण किया। एसपी मानव वर्मा ने पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News