सोलंगनाला में अभी भी बाकी है बर्फ

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 02:45 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): हिमाचल की चोटियों और रोहतांग में बर्फबारी के बाद देशभर के पर्यटक मनाली का रुख करने लगे हैं। बर्फ के दीदार के लिए मनाली-सोलंगनाला में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। बर्फ की चांदी से रुबरु होने को देश भर के सैलानी पर्यटन नगरी मनाली में उमड़ने लगे हैं। अधिकतर सैलानी सोलंग नाला में दस्तक दे रहे हैं। हालांकि ठंड बढ़ने के कारण रास्ता जोखिम भरा है लेकिन दिन को धूप खिलने से वाहनों की आवाजाही सामान्य है। मनाली के अन्य पर्यटन स्थलों से बर्फ की चांदी गायब होने लगी है लेकिन सोलंग नाला अभी भी सैलानियों को बर्फ की चांदी से रुबरु करवा रहा है। सोमवार को भी सोलंगनाला की ओर अधिक पर्यटक वाहनों ने रुख किया। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों में भी रौनक लौटने लगी है।
PunjabKesari

सोलंगनाला में सैंकड़ों पर्यटन व्यवसायी कारोबार में जुटे हुए हैं। रोहतांग दर्रे में बर्फ के बीच सैलानियों को सुहाने सफर का आनंद करवा रहे। वहीं दिल्ली के पर्यटक अली ने बताया कि दिल्ली से बे बाइक पर कुल्लू मनाली घूमने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस सफर के दौरान काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा और इस सफर में आनंद बहुत आ रहा आया। उन्होंने कहा कि मनाली में ठहरने के बाद दूसरे दिन सोलंग वैली घूमने गए और वहां पर भरपूर बर्फ का आनंद लिया और वहां पर विभिन्न प्रकार की शासक गतिविधियां का भी आनंद लिया। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली एक बहुत ही अच्छी जगह है उन्होने खासतौर पर पर्यटकों के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। उन्होंने कहा कि सड़कें अच्छी है कई जगह सड़कों पर कार्य चला हुआ है पर बाइक चलाने में किसी प्रकार की परेशानियां नहीं आई। यहां के लोग बहुत ही सहयोगी है और बातचीत और व्यवहार में भी अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कुल्लू मनाली घूमने नहीं आए हैं वह अवश्य कुल्लू मनाली घूमने आए यहां के माहौल का भरपूर आनंद ले ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News