परिंदों की अठखेलियां देखने के लिए अब पर्यटकों को करना होगा पैदल सफर

Wednesday, Nov 22, 2017 - 05:20 PM (IST)

नगरोटा सूरियां : अंतर्राष्ट्रीय रामसर वेटलैंड पौंग झील तक पर्यटक अपने वाहनों के साथ आगे नहीं जा पाएंगे। उन्हें अब परिंदों की अठखेलियां देखने के लिए पौंग झील प्रवेश द्वार से आगे पैदल जाना होगा। प्रवेश द्वार के पास ही वन्य प्राणी विभाग के द्वारा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां तक कि प्रवेश द्वार पर ही अब पर्यटकों का पंजीकरण भी किया जाएगा, जिससे यह पता चलेगा कि पौंग झील में कितने पर्यटक आए हैं।

वाहनों को आगे ले जाने पर रोक लगाई
इस सब का आंकड़ा अब विभाग के पास पूरा होगा। इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा। वन्य प्राणी विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो विदेशी परिंदों में बार हैंडेड गीज प्रजाति का पक्षी सबसे डरपोक होते हैं जो किसी भी प्रकार की ध्वनि प्रदूषण को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, जिस कारण वाहनों को आगे ले जाने पर रोक लगाई गई है।