पर्यटकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है भाप इंजन, जानिए कैसे

Monday, Jan 08, 2018 - 11:24 AM (IST)

पालमपुर: पर्यटकों के लिए भाप इंजन को पटरी में लाने के लिए रेलवे विभाग कदमताल कर रहा है, इसके लिए वह भाप इंजन को डीजल इंजन से जोड़कर बैजनाथ लाया गया है। विभाग की जानकारी अनुसार बताया कि इस इंजन को ट्रायल के लिए बैजनाथ से पालमपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा सोमवार को भाप इंजन की तैयारी की जाएगी, वहीं मंगलवार को भाप इंजन का ट्रायल किया जाएगा। बता दें कि अगर इस भाप इंजन के चलने से ट्रायल सफल होता है तो पर्यटकों के लिए और भी ज्यादा ट्रेन में सफर करना मजेदार बनेगा। 


पिछले दिन पहले पठानकोट से नूरपुर तक भाप इंजन के जरिए 21 किलोमीटर का ट्रायल किया गया था, ऐसे में नूरपुर से आगे चढ़ाई होने पर भाप का इंजन हांफ गया। इस दौरान विभाग द्वारा भाप के इंजन को चलाने के कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जब इस इंजन का ट्रायल किया गया था तो कई लोगों को पसंद आया था। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा पहाड़ी घाटियों में भी भाप इंजन को कामयाबी मिलने के लिए कार्य कर रहा है। इस संदर्भ में विभाग के एस.डी.ओ. दिनेश कटोच ने बताया कि इंजन को ट्रायल के लिए लाया गया है।