चैलचौक-मंडी सड़क पर पर्यटकों ने मचाया हुड़दंग, डेढ़ घंटा जाम में फंसे रहे लोग

Thursday, Jun 28, 2018 - 10:34 PM (IST)

गोहर: वीरवार देर शाम महिला व पुरुष पर्यटक के हुड़दंग से चैलचौक-मंडी सड़क मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटा जाम लगा रहा। हुआ यूं कि चैलचौक की ओर से आ रही एक कार में चंडीगढ़ की एक महिला व पुरुष सवार थे। इस दौरान कैंची मोड़ के पास मंडी से गोहर आ रही निजी बस के आगे उन्होंने कार खड़ी कर दी। गाड़ी के लिए खुली जगह होने के बावजूद कार चालक ने कार वहां से नहीं निकाली तथा बाहर खड़े होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क में कार लगाने के कारण यातायात बंद हो गया। मंडी की ओर से घर लौट रहे सैंकड़ों लोग लगभग डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे।


महिला पर्यटक ने तोड़ डाले बस के वाइपर
इस दौरान महिला पर्यटक ने बस के वाइपर तक तोड़ डाले। उनकी हरकतें देख लोगों ने गोहर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर जाकर यातायात को बहाल करवाया। जानकारी के अनुसार गोहर पुलिस मौके पर ही कार्रवाई कर रही थी। थाना प्रभारी मनोज वालिया ने बताया कि दोनों पक्षों से मौके पर बात की जा रही है और जांच में जो भी सामने आएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Vijay