तस्वीरों में देखिए, पर्यटकों को आकर्षित कर रहा पर्यटन स्थल ''कुफरी''

Monday, Dec 12, 2016 - 03:45 PM (IST)

कुफरी: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र कुफरी में क्रिसमस व न्यू ईयर पर पर्यटकों का भारी सैलाब देखने को मिला। पर्यटक ज्यादातर पंजाब, चंडीगढ़, अंबाला व जालंधर से आ रहे हैं। कुफरी स्थित पार्क हिप्प-हिप्प हुर्रे में रविवार सुबह से पर्यटकों का जमावड़ा शुरू हो गया था, जो शाम तक चला रहा। पर्यटकों ने आइस स्केटिंग के साथ एडवैंचर व एम्यूजमैंट पार्क का भरपूर आनंद उठाया, वहीं चीनी बंगला व महासूपीक आदि में घोड़ों की सैर व फोटोग्राफी का लुत्फ उठाया। हिप्प-हिप्प हुर्रे के एम.डी. निशांत नाग ने बताया कि बीते शनिवार से पर्यटकों की अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।


पर्यटकों के स्वागत को व्यवसायी पूरी तरह तैयार
उधर, घोड़ा यूनियन के प्रधान सोहन सिंह वर्मा ने कहा कि मंदी के दौर में भी शनिवार व रविवार को रश बढ़ने से कारोबार ठीक रहा है। वहीं कुफरी रिजोर्ट के महाप्रबंधक सुमित अरोड़ा ने बताया कि पर्यटकों के स्वागत को कुफरी के व्यवसायी पूरी तैयारी में हैं तथा क्रिसमस व न्यू ईयर में बढ़ने वाली पर्यटकों के रश को देखते हुए हिमाचली व्यंजन भी उनके होटल में बनाए जा रहे हैं।