पर्यटकों को टिप्पर चालक से मारपीट पड़ी महंगी, लोगों ने ऐसे उतारा गुडांगर्दी का भूत

Friday, Aug 25, 2017 - 02:05 AM (IST)

कुल्लू: थाना कुल्लू के अंतर्गत पर्यटकों द्वारा टिप्पर चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उक्त घटना रामशिला-जिया राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उस समय हुई जब टिप्पर चालक व स्कॉॢपयो में सवार पर्यटकों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर आपस में ठन गई और थोड़ी सी कहासुनी के बाद दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार पर्यटकों ने डंडे से टिप्पर चालक की पिटाई कर दी और इसके बाद पर्यटकों ने टिप्पर के शीशे भी तोड़ दिए। इसी दौरान विवाद बढऩे पर जब स्थानीय लोग इकट्ठा हुए तो पर्यटकों की गुंडागर्दी उन्हीं पर भारी पड़ गई। इस दौरान लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर स्कॉर्पियो के भी शीशे तोड़ दिए। 

पैदल ही जंगल की तरफ भाग निकले पर्यटक
इस दौरान मौका मिलते ही पर्यटक पैदल ही जंगल की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पैक्टर जय सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल टिप्पर चालक की मैडीकल जांच के बाद बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने अमर चंद निवासी ज्वालापुर के बयान के आधार पर आरोपी पर्यटकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323, 506, 427 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ए.एस.पी. निश्चिन्त सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त मामले की जांच की जा रही है।