पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में बर्फ के साथ अठखेलियां करने पहुंच रहे पर्यटक

Sunday, Feb 06, 2022 - 11:22 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के नड्डी तथा ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात के चलते पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। शनिवार को भी जिला सहित अन्य राज्यों के पर्यटक बर्फबारी में अठखेलियां करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि स्थानीय कारोबारियों को पर्यटकों की आवाजाही से कारोबार में लाभ हुआ है लेकिन होटल कारोबारियों के लिए हिमपात में भी ज्यादा लाभ नहीं हुआ है। वीकैंड पर मैक्लोडगंज के होटलों में 10 प्रतिशत आक्यूपेंसी ही रही। बाहरी राज्यों से ज्यादा पर्यटक यहां नहीं पहुंचे हैं। वहीं नड्डी के साथ लगते बल गांव के बाशिंदों की दिक्कतें भी बढनी शुरू हो गई हैं। कम वोल्टेज की समस्या तो शनिवार को दूर हो गई लेकिन हिमपात के चलते अब पेयजल पाइपें जाम होनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में तापमान में और गिरावट आती है तो क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या गहरा सकती है। उधर, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन मैक्लोडगंज के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि हिमपात के बाद भी बाहरी राज्यों के पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा नहीं बढ़ी है। वीकैंड पर होटलों में आक्यूपेंसी 10 से 12 प्रतिशत ही रही है।
 

Content Writer

prashant sharma