बर्फबारी बनी मुसीबत, अटल टनल रोहतांग से सोलंगनाला के बीच फंसे सैंकड़ों सैलानी

Saturday, Jan 02, 2021 - 09:24 PM (IST)

मनाली (सोनू): बर्फबारी होने के कारण शनिवार को शाम के समय अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल और सोलंगनाला के बीच सैंकड़ों पर्यटक वाहन फंस गए। बर्फबारी होने के कारण सड़क पर वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं। वाहनों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रैस्क्यू दल मौके पर रवाना हो गया है और वाहनों को निकालने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार पर्यटक वाहनों के भीतर सुरक्षित हैं और पर्यटक वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर लाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अटल टनल से लेकर सोलंगनाला के बीच करीब 12 किलोमीटर के बीच पर्यटक वाहनों के भीतर फंसे हुए हैं। हांलाकि सुबह ही टनल के नॉर्थ पोर्टल से बर्फबारी के चलते लाहौल प्रशासन ने पर्यटकों को वापस मनाली की ओर भेजा लेकिन सैंकड़ों पर्यटक वाहन रास्ते में लौटते हुए फंस गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया है कि रात को सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाला लिया जाएगा। उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि धुंधी और सोलंगनाला के बीच कुछ पर्यटक वाहन फंसे हुए हैं जिन्हें मनाली लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यटक वाहनों के भीतर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और पुलिस बल व रैस्क्यू दल पर्यटक वाहनों को निकालने का काम युद्धस्तर पर कर रहे हैं।

Vijay