टूरिस्ट सीजन के चलते इस पर्यटन स्थल पर पहुंच रहे सैलानी, जमकर उठा रहे आनंद

Monday, Jun 05, 2017 - 12:40 PM (IST)

कुल्लू: देश-विदेश के सैलानी इन दिनों कुल्लू-मनाली के पर्यटक स्थलों पर सैर-सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं। यहां सोलंगनाला, रोहतांग, नग्गर, मणिकर्ण, बंजार, सोझा सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों ने दस्तक दे दी है। वह कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का भी आनंद ले रहे हैं। कारोबारियों की मानें तो यहां सैलानियों को जाम की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।


400 रुपए में करें रिवर राफ्टिंग
ब्यास में रिवर राफ्टिंग करने के लिए प्रति सैलानी को किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने पड़े रहे हैं। एक सैलानी के 400 रुपए और ग्रुप होने पर 2000 से 3000 तक पैसे लिए जा रहे हैं। वहीं ऊझी घाटी के डोभी स्थित फ्लाइन और खराहल घाटी के तलोगी पंचायत में पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है।