खीरगंगा ट्रैक पर रास्ता भटके दिल्ली के पर्यटक, पुलिस ने ऐसे किया Rescue

Tuesday, Jun 11, 2019 - 10:02 PM (IST)

कसोल: खीरगंगा की ओर जा रहे ट्रैकरों को पुलिस ने देर रात 2 बजे के करीब कालगा नाले से रैस्क्यू किया है। इन चारों पर्यटकों को सुबह 5 बजे मणिकर्ण पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण पुलिस टीम को रात को कॉल आई कि करोलबाद (दिल्ली) के 4 पर्यटक रोहन सचेदवा, शिधि सचदेवा, निधि शर्मा और नीरज कुमार जो खीरगंगा ट्रैक पर निकले थे। तंग रास्ता होने के कारण वे जंगल में भटक गए, साथ ही कालगा नाले के पास पहुंच गए, जहां पर एक पगडंडी नुमा रास्ते में चारों को आगे जाने के लिए जगह नहीं मिली। इसी दौरान इन्होंने रात को पुलिस टीम के साथ संपर्क कर अपने गुम होने की सूचना दी। इसके बाद मणिकर्ण पुलिस चौकी के प्रभारी नंद लाल अपनी टीम के साथ उन चारों को ढूंढने के लिए रवाना हुए और रात करीब 2 बजे उनको कालगा नाले से रैस्क्यू किया, जहां से उनको वापस मणिकर्ण लाया गया।

गाइड साथ न होने की वजह से रास्ता भटके पर्यटक

हालांकि चारों पर्यटकों के भटकने का कारण उनके साथ कोई गाइड न होना बताया जा रहा है। चारों पर्यटक शाम के वक्त मणिकर्ण से खीरगंगा ट्रैक के लिए निकले थे लेकिन रात के अंधेरे में जंगल में रास्ता भूल गए और गलत दिशा की ओर चल गए, जब उनको एहसास हुआ की वे गलत जगह आ गए हैं तो मोबाइल नैटवर्क मिलने पर इन्होंने पुलिस से संपर्क किया और उसके बाद पुलिस टीम ने उनको रैस्क्यू किया।

Vijay