ताजा बर्फबारी से निखर उठे पहाड़, रोहतांग दर्रे में लगने लगा पर्यटकों का मेला

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 10:30 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): ताजा बर्फबारी के चलते रोहतांग सहित समस्त ऊंची चोटियां निखर उठी हैं। मौसम के सुहावना होने से पर्यटन नगरी में देश व दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाले रोहतांग दर्रे में सैलानियों का मेला लगने लगा है। चोटियों में बिछी सफेदी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। हालांकि अभी हर रोज सैंकड़ों पर्यटक बर्फ के दीदार को रोहतांग पहुंच रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़ा हजारों में पहुंचने वाला है।
PunjabKesari, Tourist Image

एनजीटी के आदेशानुसार हर रोज रोहतांग 1200 पर्यटक वाहन जा सकते हैं लेकिन अभी बहुत कम पर्यटक मनाली आ रहे हैं। ई-पास भी अभी पर्यटकों के कदम रोक रहा है लेकिन पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि जल्द ही मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। सैलानियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन एसडीएम कार्यालय से रोहतांग जाने के लिए पर्यटक वाहनों को परमिट जारी कर रहा है। अभी 200 से 250 के बीच ही पर्यटक वाहन रोहतांग जा रहे हैं। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि हर रोज 250 के लगभग पर्यटक वाहन रोहतांग जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News