बंदिशों में रियायत के बाद कसौली में बढ़ने लगी पर्यटकों की आमद, पर्यटन व्यवसायी चहके

Tuesday, Jun 15, 2021 - 08:14 PM (IST)

कसौली (जितेंद्र): अपने शांत व स्वच्छ वातावरण के लिए मशहूर पर्यटन नगरी कसौली में सोमवार से ही पर्यटकों की आमद बढऩी शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार का सबसे पहला पर्यटन स्थल होने के कारण कसौली मुख्य रूप से दिल्ली व चंडीगढ़ से आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे निकटतम पर्यटन स्थल है। जैसे ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार से बंदिशों में कुछ रियायत दी, उसके उपरांत भारी संख्या में पर्यटक कसौली की ओर आना शुरू हो गए।

पर्यटन कसौली की अर्थव्यवस्था का एक मुख्य स्रोत है। जहां एक ओर पर्यटकों की आमद से दुकानदार व व्यापारी वर्ग खुश है, वहीं होटलों में भी ऑक्यूपैंसी बढऩी शुरू हो गई है। कसौली में मुख्यत: पर्यटकों का आना-जाना 12 महीने ही लगा रहता है परंतु 2 वर्षों से करोना  के चलते यहां पर्यटन व्यवसाय को काफी नुक्सान हुआ है। व्यवसायियों और दुकानदारों की यही आस है कि शायद अब भरपाई हो सके।

Content Writer

Vijay