हिमाचल घूमने आया पर्यटक हुआ हादसे का शिकार, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Thursday, Apr 25, 2019 - 09:36 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): हिमाचल घूमने आए एक पर्यटक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम पुलिस चौकी दरीनी थाना शाहपुर के अंतर्गत गांव वोह की खड्ड के झरने से बने तालाब में राजस्थान से घूमने आया पर्यटक पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में गिर गया। इस दौरान उसे तालाब से निकाल कर सी.एच.सी. शाहपुर ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शाहपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को हुई थी शादी

थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज के अनुसार मृतक की पहचान प्रवीण कुमार (21) निवासी लोहाखान, जेलर वाली गली, अजमेर राजस्थान के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी पूजा व अपने मित्र पंकज राजौरिया के साथ शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र में घूमने के लिए आया हुआ था। बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार की शादी 14 अप्रैल को इसी साल हुई थी और वह अपने परिजनों के साथ घूमने के लिए आया था। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया जाएगा।

Vijay