मनाली घूमने आए पर्यटकों की बस बिलासपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोग घायल

Friday, Nov 25, 2022 - 04:48 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): जालंधर से मनाली घूमने आए पर्यटकों की वोल्वो बस बिलासपुर नगर से 4 किलोमीटर दूर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस सवार 18 पर्यटकों को चोटें आईं, जिनमें 13 पुरुष व 5 महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा मनाली से बिलासपुर आते हुए उतराई में होटल सागर व्यू के पास घटा। हादसे की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस थाना की टीम निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची, वहीं अगिशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दोनों ही टीमों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को पलटी हुई बस से निकाल कर तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया। हादसे में 13 व्यक्तियों को आंशिक चोटें ही आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 2 घायल क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में ही उपचाराधीन है जबकि 3 घायलों को आगामी इलाज हेतु पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

बस की तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा, चालक हिरासत में
यह बस 22 नवम्बर को जालंधर से यात्रियों को लेकर मनाली गई थी व घूमने के बाद यात्री वापस जालंधर के लिए जा रहे थे। वहीं सदर थाना पुलिस को दिए अपने बयानों में पर्यटकों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि बस में सवार व घायल हुए पर्यटकों के बयानों के आधार पर बस चालक राजेंद्र सिंह निवासी जिला गुरदासपुर-पंजाब के खिलाफ लापरवाही व तेज रफ्तारी से बस चलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछताछ जारी है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही डीसी बिलासपुर पंकज राय भी अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। 

हादसे में ये हुए घायल
घायलों में आरती शांतिलाल जैन (29) पत्नी राहुल जैन व राहुल जैन (32) निवासी सनसाइन को-ऑप्रेटिव हाऊसिंग सोसायटी चांदीवली मुंबई, हर्ष व्यास (26) निवासी ब्रह्मपुर जिला उदयपुर राजस्थान, आशीष भिगारें (23) निवासी सिद्धिविनायक अनैक्स डोकली वैस्ट मुंबई महाराष्ट्र, पूर्वी जैन (23) पत्नी विशाल जैन निवासी सागर स्टेट जिला उदयपुर राजस्थान, दिवान चंद निवासी मिग कॉटेज हॉल टाऊनशिप जिला नासिक महाराष्ट्र, प्रादन्या गायकवाड (30) पत्नी अक्षय कामली निवासी सैक्टर-15 खारगर नवी मुंबई, सचिता नेहरा (21) पत्नी पंकज नेहरा निवासी वार्ड नंबर-5 सूरजगढ़ जिला झुंझनू राजस्थान, पंकज नेहरा (23) निवासी वार्ड नंबर-5 सूरजगढ़ जिला झुंझनू राजस्थान, गणेश (34) निवासी गोदावरी स्ट्रीट तमिलनाडु, वर्षा नायक (21) पत्नी संवित कुमार निवासी ओडिशा, संवित कुमार निवासी ओडिशा, अमित राय निवासी गांव पुरडिल डाकघर लांब्रा जिला जालंधर पंजाब, अंकित सिंह (23) निवासी विश्व शांति सोसायटी कापड़ी कालोनी इस्ट मुंबई, मुतू कृष्णा (43) निवासी 17-ब्रांडी पार्क-2 साईं बाबा कालोनी जिला कोयम्बटूर तमिलनाडु शामिल हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay