मंडी-पठानकोट NH पर पर्यटकों से भरी बस रेलवे फाटक से टकराई, बड़ा हादसा टला

Friday, Jun 07, 2019 - 06:54 PM (IST)

बैजनाथ (सुधीर): मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह 4 बजे पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर बैजनाथ रेलवे फाटक नंबर 329 से टकरा गई। जानकारी के अनुसार बस (RJ 14PC-8019) में राजस्थान से हिमाचल घूमने आए पर्यटक मनाली से घूमकर अमृतसर जा रहे थे। चालक दिनेश कुमार और परिचालक राम बीर निवासी राजस्थान के अनुसार फाटक से पीछे सड़क बिल्कुल सीधी थी और जैसे ही फाटक के पास पहुंचे तो आगे तीखा मोड़ था। जब ब्रेक लगाई तो बस एक दम से फाटक की तरफ  खिंची, जिससे बस के आगे का शीशा टूट गया और पर्यटकों को कोई चोट नहीं आई है।

फाटक के पास न कोई स्पीड ब्रेकर और न ही साइन बोर्ड

सड़क के आसपास स्थित घरों के लोगों का कहना है कि हफ्ते-15 दिन में इस फाटक में हादसे हो रहे है, जिसका कारण फाटक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं है और सड़क पर न ही कोई साइन बोर्ड है जो फाटक और तीखे मोड़ को दर्शाता हो।

Vijay