पौधरोपण अभियान के साथ हुई पर्यटन सप्ताह समारोह की शुरुआत

Friday, Sep 24, 2021 - 11:49 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के यात्रा और पर्यटन विभाग के बैनर तले टूरिज्म सोसाइटी की ओर से धौलाधार परिसर-2 में पर्यटन सप्ताह समारोह-2021 का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह यू.एन.डब्ल्यू.टी.ओ. के वर्तमान वर्ष के विषय ’समावेशी विकास के लिए पर्यटन के अनुसार मनाया जा रहा है। 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों की ओर से पौधरोपण अभियान के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रीय पर्यटन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ऑनलाइन और डाक्यूमेंटरी वीडियो बनाने की प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रो. विशाल सूद ने पर्यटन के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने और प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रुप से विभिन्न क्षेत्रों में अवसर पैदा करने में पर्यटन की भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य इस बात को प्रसारित करना है कि किस प्रकार पर्यटन वैश्विक रूप से, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा आर्थिक मूल्यों को बढ़ाने में तथा आपसी समझ बढ़ाने में सहायता कर सकता है। अंत में उन्होंने युवा प्रतिभाओं को उद्यमी की अवधारणा पर काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में विशेष आमंत्रित सदस्यों में डॉ. सुनील ठाकुर, डॉ. सुमन शर्मा डीन स्कूल ऑफ टूरिज्म ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, डॉ. आशीष नाग संयोजक और विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे। संयोजक डॉ. आशीष नाग ने बताया कि इसी के संदर्भ में 24 सितम्बर को होने वाली अन्य गतिविधियां में फोटो कैप्शन प्रतियोगिता, हेरिटेज ट्रेल, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधरोपण, समावेशी विकास के लिए पर्यटन के विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार, पर्यटन स्थल पर स्वच्छता अभियान होगा। विश्व पर्यटन दिवस पर 27 सितम्बर को मेगा इवेंट के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। 27 सितम्बर को होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रदर्शनी उत्थान, राष्ट्रीय पर्यटन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का समापन, गग्गल हवाई अड्डे पर अतिथि सम्मान और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पर्यटन हितधारकों को सम्मानित किया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma