सिरमौर के Tourism को लगेंगे पंख, एशियन डिव्लैपमैंट से होगा विकास

Monday, Jan 14, 2019 - 05:57 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के पर्यटन को एशियन डिव्लैपमैंट के जरिए विकसित किया जाएगा। सिरमौर जिला प्रशासन ने करीब में करीब 10 करोड़ की प्रपोजल एशियन डिव्लैपमैंट बैंक को स्वीकृति के लिए भेजी है। सिरमौर जिला प्रशासन जिला के पर्यटन का धार्मिक तीर्थ स्थलों को विकसित करना चाहता है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने करीब 10 करोड़ 40 लाख की प्रपोजल स्वीकृति के लिए एशियन डिव्लैपमैंट बैंक को भेजी है। डी.सी. ललित जैन ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही यह स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।

पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार की बनाई योजना

डी.सी. ने कहा कि जिला के सभी पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है। जिला में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि योजना में मुय रूप से पांवटा साहिब, रेणुका जी, हरिपुरधार व धार्मिक स्थली चूड़धार आदि को शामिल किया गया है।

Vijay