राजधानी में पर्यटन उद्योग प्रभावित, होटलों में एडवांस बुकिंग रद्द

Wednesday, Jan 11, 2017 - 01:23 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): राजधानी में बिजली गुल होने व पानी की नियमित आपूर्ति न होने की वजह से पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है। कई होटलों में 5 दिनों से बिजली न होने की वजह से एडवांस बुकिंग रद्द होने लगी है। इससे होटल व्यवसायियों को खासा नुक्सान उठाना पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों में काफी संख्या में होटलों में हुई एडवांस बुकिंग्ज रद्द हुई हैं और होटल व्यवसायियों ने एडवांस बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को पैसे रिफंड कर दिए हैं। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.के. सेठ ने कहा कि 5 दिनों से राजधानी में बिजली व पानी की आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। इससे होटल व्यवसाय पर असर पड़ा है।

एडवांस बुकिंग की जा रही है रद्द
उन्होंने कहा कि होटलों में 5 दिनों से बिजली न होने की वजह से एडवांस बुकिंग रद्द करनी पड़ी है और ग्राहकों को रिफंड किया गया है। उन्होंने कहा कि फिंगास्क व तारा हाल एरिया में करीब 54 होटल हैं और यहां पर नियमित रूप से बिजली व पानी की आपूर्ति न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी के टैंकर पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि होटलों की ओर जाने वाले मार्ग पर बर्फ जमी हुई है, जिस वजह होटलों तक पानी के टैंकर पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति बहाल की जाए ताकि व्यवस्थाएं पटरी पर आ सकें।