'बटुआ चोर' पुलिस का थाने में टॉर्चर, कैमरे पर सुनाई आपबीती

Saturday, May 19, 2018 - 03:30 PM (IST)

बिलासपुर/सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर शशिकांत ठाकुर के साथ बिलासपुर बस अड्डे पर हुई कथित मारपीट मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है। शिकायतकर्ता शशिकांत ठाकुर की लिखित शिकायत पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। एएसपी भागमल ठाकुर की अगुवाई में शिकायतकर्ता के साथ पुलिस चौकी में दबिश दी थी। इस दौरान मौके पर तैनात सभी कर्मियों को खड़ा किया गया। पीड़ित युवक ने वहां पर तैनात कर्मियों में उनकी पहचान कर ली। वहीं मौका-ए-वारदात पर पुलिस ने बस अड्ड़ा पर भी सीसीटीवी के रिकॉर्ड की जांच की।

पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पजाब केसरी सवांदाता नितेश सैनी ने सुंदरनगर निवासी पीड़ित शशिकांत ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि 8 मई की गत रात वह शिमला से सुंदरनगर आ रहा था जैसे ही में बिलासपुर में बस से उतर सुंदरनगर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था तो कुछ  पुलिस कर्मी उसके पास आए। इतना ही नहीं व उससे पहचान पत्र दिखाने की मांग करने लगे। जिसके बाद पिड़ित ने अपना पहचान पत्र बताया और फिर उसे पुलिस थाना ले गए जहा पुुलिस ने उसके साथ बदसलूकी व मारपीट की और पूरी तरफ से टॉर्चर किया। लगातर दो घंटे तक बिना किसी वजह से पिटाई करते रहे। हालांकि उसने पुलिस से कई बार मारपीट का कारण पूछा, लेकिन पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत हो उसे पीटते रहे। और दो घंटे के बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया और जब उसने बस स्टैंड पहुंचकर अपना पर्स चेक किया तो उसमें से 4500 रुपए गायब थे। अब देखना होगा पुलिस के उच्च अधिकारी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ किस तरह से सख्त कार्रवाई अमल में लाती है।
 

kirti