मां की बीमारी का बहाना बनाकर लिया पास, फिर ले आया सवारी

Sunday, May 24, 2020 - 12:09 PM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश में एक टैक्सी चालक ने पहले तो झूठ बोलकर पास हासिल किया और फिर उस पास के सहारे से ही पैसे कमाने के लिए तीन सवारियों को लेकर हिमाचल पहुंच गया। अब पुलिस ने टैक्सी चालक सहित आए हुए लोगों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक टैक्सी चालक ने पैसा कमाने में हिमाचल प्रदेश की सुरक्षा को ही दांव पर लगा दिया। टैक्सी चालक ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर झूठ बोलकर पास हासिल किया और फिर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जा कर एक बच्चा, महिला और पुरुष को अपने साथ ले आया। यहां आकर तीनों होम क्वारंटीन हो गए। हद तो यह है कि होम क्वारंटीन होने के बाद भी तीनों बाजार में घूम रहे थे, जिस पर आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें चेतावनी दी कि अगर वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

अभी तक पुलिस को उनकी सच्चाई मालूम नहीं थी। लेकिन जब पुलिस ने उनका रिकॉर्ड खंगाला तो सच्चाई आते देर नहीं लगी। जब सख्ती से उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने सभी राज खोल दिए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि मां की बीमारी का बहाना बना कर टैक्सी चालक इंद्रजीत ने पास हासिल किया और उसने अनुमति ली कि वह दो लोगों के साथ यूपी जा रहा है। लेकिन, यह यहां से अकेला गया और वापसी में बिजनौर के रेड जोन से तीन लोगों के लेकर वापस आ गया। साथ ही उसने नाकों पर यह बताया कि उसका पास सोलन से बना है इस लिए हम सरकारी केंद्रों में क्वारंटीन नहीं होंगे, बल्कि होम क्वारंटीन होंगे। पुलिस और प्रशासन की आंखों में इंद्रजीत धूल झोंकने में कामयाब हो गया, लेकिन जिन्हें वह रेड जोन से लेकर आया था वह शहर में घुमते नजर आए। साथ ही उनके घर का अन्य सदस्य बाजार में दुकानदारी भी चला रहा है। इसकी खबर शहर वासियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने जब जांच की तो इंद्रजीत की पोल खुल गई। इसके चलते पुलिस ने रिजवान समरीन और इंद्रजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
 

Edited By

prashant sharma