कुल्लू में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कल, CCTV कैमरे के साथ वॉडी वॉर्न कैमरे की रहेगी पैनी नजर

Saturday, Sep 07, 2019 - 05:35 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू में पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने नई तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसमें 2 परीक्षा केंद्रो में सीसीटीवी कैमरे के बाबजूद इस बार जैमर का उपयोग किया जा रहा है। दोनों परीक्षा केंद्रो में 30 जैमर से हर कमरे में किसी भी सैल फोन कंपनी का सिग्नल जाम होगा।पुलिस प्रशासन ने 69 पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 1801 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे और सुबह 9 बजे परीक्षार्थियों में परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना है और परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा और उस दौरान परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग होगी।जिसके बाद 12 बजे से एक बजे तक लिखित परीक्षा होगी।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बतायाकि कुल्लू जिला में 69 पुलिस कॉस्टेबल की भर्ती के लिखित परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्रों में 1801 परीक्षार्थियों को कॉल लैटर भेजे गए। उन्होंने कहा कि 1 से 1300 सिरियल नंबर के परीक्षार्थी कुल्लू महाविद्यालय में परीक्षा देंगे और 1301 से 1801 सिरियल नंबर के परीक्षार्थी वॉयज स्कूल ढालपुर में परीक्षा देंगे।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के सभी कमरे में 30 जैमर लगाए गए हैं जिसकी रेंज 30 से 50 फीट की रेंज में रेडियो सिग्नल व मोबाईल सिग्नल इक्यूवैंट काम नहीं करेगे। और परीक्षा केंद्र पर कार्यरत फैकैल्टी व स्टाफ कर्मचारियों को मोबाईल प्रयोग करने की इजाजद नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनो परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वॉडी वॉर्न कैमरे फैकेल्टी को दिए गए हैं। दोनो परीक्षा केंद्रो में सीआईडी की टीम इलैक्ट्रोनिक डिवासिस के केस को डिडेक्ट करने के लिए लगाई गए है। उन्होंने कहाकि परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार इलैक्ट्रोनिक डिवासिस ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।

Edited By

Simpy Khanna