टमाटर का लाल रंग बना खतरा, दामों ने छुआ आसमान

Wednesday, Jul 19, 2017 - 05:42 PM (IST)

नादौन: आलू-प्याज की बढ़ती कीमतों से हाय-तौबा कर रहे लोगों पर अब टमाटर का लाल रंग खतरा बन रहा है। टमाटर की दिन-प्रतिदिन बढ़ती कीमतें आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही हैं। 25 दिन पहले 15 से 25 रुपए बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपए में बिक रहा है। एकाएक बढ़ी टमाटर की कीमतों से आम आदमी सकते में है तथा अब टमाटर की खरीददारी कंजूसी से कर रहा है। टमाटर के बढ़ते दामों ने गृहिणियों का रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे वे परेशान हैं। सीमा, सपना, किरण, पूजा, रंजना, सुरक्षा, मोहिनी व सरिता आदि महिलाओं ने बताया कि व्यंजनों में टमाटर का राज है परंतु अब बढ़ती कीमतों के कारण इसका प्रयोग चुनिंदा सब्जियों के तड़के में ही किया जा रहा है।

महिलाओं के अच्छे दिन अभी नहीं 
महंगाई से त्रस्त महिलाओं के अच्छे दिन अभी नहीं आए हैं तथा गृहणियां पहले की तरह ही महंगाई की मार झेल रही हैं। महिलाओं ने सरकार से बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करने की मांग की है, वहीं नादौन सब्जी मंडी के थोक व्यापारी बबलू ने बताया कि बरसात की वजह से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, जिस कारण टमाटर खराब हो रहा है और मार्कीट में कम टमाटर आने से कीमतें बढ़ी हैं।