टमाटर ने तोड़े आज तक के सभी रिकॉर्ड, किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं

Tuesday, Jul 18, 2017 - 01:12 PM (IST)

सोलन  : टमाटर ने आज तक के पिछले सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है। कृषि उपज मंडी सोलन में सोमवार को टमाटर आज तक के सबसे महंगे दामों में बिका, जिससे जिला सोलन के टमाटर उत्पादक काफी खुश हैं। यहां हिमसोना टमाटर सबसे ऊंचे दामों पर बिका। किसानों को 25 किलो के एक क्रेट के लगभग 1600 रुपए तक दाम मिले। इसके अलावा हाईब्रिड टमाटर के भाव भी 800 से 1000 रुपए तक 25 किलो क्रेट के रहे।

टमाटर ने सभी रिकार्ड तोड़े 
जानकारी के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब होने से मांग काफी अधिक बढ़ गई है। जिला सोलन व सिरमौर में इन दिनों टमाटर की फसल लगी हुई है और इस बार अधिकतर फसल अच्छी है। टमाटर के दाम आज तक किसानों को कभी भी 1000-1200 रुपए से अधिक नहीं मिले थे लेकिन इस बार टमाटर ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं और किसान खूब मालामाल हो रहे हैं। यही नहीं, टमाटर ने सेब को भी पीछे छोड़ दिया है। सोमवार को सेब की पेटी 700 से 1200 रुपए तक बिकी। सोलन मंडी में देश के दूर के राज्यों तमिलनाडु, मुंबई, केरल, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश आदि से टमाटर के व्यापारी आ रहे हैं। ये व्यापारी हिमसोना टमाटर की लंबी लाइफ के कारण ही इसे खरीद रहे हैं।