सोमवार से इस हाइवे रूट पर बढ़ गया है टोल शुल्क

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 03:03 PM (IST)

शिमला : कालका-शिमला नेशनल हाई-वे का सफर सोमवार से महंगा हो गया है। सनवारा में इस रूट के पहले टोल प्लाजा में आठ बजे से शुल्क लगना शुरू हो गया। अब आने-जाने वाले वाहनों को शुल्क आदा कर ही अपनी मंजिल की ओर बढ़ना होगा। प्रदेश के फोरलेन का पहला टोल प्लाजा पूरी तरह से हाईटेक होगा और लोगों को यहां अपनी बारी का देर तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को सुबह आठ बजे सबसे पहले टोल प्लाजा को शुरू करने के लिए फाटक लगाए गए। इस दौरान मौके पर नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रोजेक्ट डारेक्टर एसके शर्मा, कोरल एसोसिएट कंपनी के अधिकारी दुर्गेश टाक व प्रथम चरण में फोरलेन बना रही ग्रिल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह मौजूद रहे। आठ बजे कोरल एसोसिएट कंपनी की ओर से पारम्परिक तौर पर पूजा अर्चना की गई और कालका से शिमला की ओर जा रही वाहन को शगुन देकर टोल प्लाजा शुरू किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News