अटल जी को श्रद्धांजलि देनेउमड़ा नाहन, दोपहर बाद यमुना नदी में होगा अस्थि विसर्जित

Tuesday, Aug 28, 2018 - 12:10 PM (IST)

नाहन(सतीश) : पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि कलश यात्रा आज सुबह करीब 10:30 बजे नाहन पहुंची। जहां बीजेपी नेताओं ने दिवंगत अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कलश यात्रा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल की अगुवाई में पहुंची उनके साथ सांसद वीरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहे । मंत्री राजीव सहजल ने कहा कि पूरा देश दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए उमड़ रहा है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देना चाहता है जिसको देखते हुए पार्टी ने हिमाचल में चार स्थानों में अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम तय किया। दोपहर बाद पोटा साहिब स्तिथ यमुना नदी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों को विसर्जित करेंगे।

kirti