नाम लिए बिना वीरभद्र पर स्मृति ईरानी का हमला, जानिए क्या कहा

Saturday, Jul 08, 2017 - 05:27 PM (IST)

चंबा: कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा के समापन पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य सरकार और वीरभद्र सिंह पर जमकर हमले बोले। उन्होंने चंबा में जनसभा के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि हिमाचल का कोई भी व्यक्ति जब दिन की शुरुआत करता है तो यह नहीं कहता है कि हे भगवान मुझे सेब के बागीचों में भ्रष्टाचार का पैसा कमाना है। वह यह मांगता है कि हे भगवान मेरे दोनों बाजुओं में इतना बल दे, ताकि मैं अपने परिवार को दो वक्त इज्जत की रोटी खिला सकूं। स्मृति ने कहा कि किसी के घर लक्ष्मी कांग्रेस का हाथ पकड़कर नहीं आती है, बल्कि कमल पर बैठक कर आती है। अगर हिमाचल की जनता को लक्ष्मी को घर लाना है तो कमल खिलाना ही पड़ेगा। 


राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त
उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को वीरों की भूमि कहा जाता था, लेकिन आज राज्य में राजनैतिक व प्रशासनिक माहौल ऐसा हो गया है कि होमगार्ड और एसपीओ को अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। स्मृति ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी है, तब से देश में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है। इस मौके पर पहुंचे राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर निशाने साधे।